Computer

What is Networking?- Advantage of Computer Network 2021

इस post में आपको What is Network,Computer Network, Advantage of Computer network, Disadvantages of Computer Network, Networking devices  की पूरी जानकारी मिलेगी।

What is Networking?

जब दो या दो से ज्यादा कंप्यूटर या स्मार्टफोन आपस में कनेक्ट होते हैं एक कम्युनिकेशन चैनल के द्वारा  जो structure बनता है उसे network कहते हैं और कंप्यूटर के एक दूसरे से कनेक्ट होने की इस प्रोसेस को networking कहते हैं। दूसरे और आसान शब्दों में कहें तो, जब दो या दो से अधिक computers और Networking device को एक दुसरे से link और connect करने के पुरे process को Networking कहा जाता है|

Networking

नेटवर्किंग की मदद से हम दो या दो से अधिक डिवाइस को आपस में कनेक्ट कर सकते है. जिससे की उनके बीच में डाटा और जानकारी को आसानी से शेयर किया जा सके. आपको पता ही होगा नेटवर्क से जुड़ने के लिए Router का इस्तेमाल किया जाता है. नेटवर्क बनाना बहुत आसान है, नेटवर्क बनाने के लिए आपको कुछ Equipment की जरुरत पड़ती है जो इस प्रकार है. नेटवर्क बनाने के लिए Switches, Network की सुरक्षा के लिए Firewall, और Network पर कॉल करने के लिए जिससे की Communication की जा सके

Computer Network

computer network

दो या दो से अधिक परस्पर जुड़े हुए कम्प्यूटर या अन्य डिजिटल युक्तियों और उन्हें जोडने वाली व्यवस्था को कम्प्यूटर नेटवर्क कहते हैं। ये कंप्यूटर आपस में इलेक्ट्रोनिक सूचना का आदान-प्रदान क‍र सकते हैं और आपस में तार या बेतार से जुडे रहते हैं।  कम्प्यूटर नेटवर्क का उपयोग इलेक्ट्रानिक संचार में किया जाता है।

Advantage of Computer Network:-

Computer Networking, Information share करने का बहुत ही अच्छा तरीका बन चुका है। इसके द्वारा बहुत सारे computer एक दूसरे के साथ connect होते है औरआपस में data exchange करते हैं। Computer networking बनाने के कुछ फायदे निम्न है-

1. Faster Communication

जैसे कि मैंने बताया कि Networking बहुत सारे computer को एक साथ जोड़ने का process होता है| networking को generally communication और data exchange करने के लिए ही बनाया गया है| Computer network के द्वारा हम real time में किसी के पास भी message कर सकते हैं और वो भी हमें तुरंत message कर reply कर सकता है| जब हमारे पास Networking नहीं था तो हम अपना Message post office (डाकघर) के द्वारा भेजते थे जो की बहुत ही lengthy process था और उससे message सही समय पर नहीं पहुँचता था|

लेकिन जब से Networking आया है तब से हम अपना message पुरे world में कहीं भी किसी के पास भी seconds में भेज सकते हैं| यह हमारे communication को बहुत ही faster बनाया| इसके द्वारा हम अपना message या किसी भी प्रकार का file भेज सकते हैं|

2. Boost Storage Capacity (Storage capacity बढ़ेगा)

जब आप नेटवर्क के द्वारा computers को connect करेंगे तो आपको सभी computers में एक ही डाटा store करके रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी मतलब की आप एक ही कंप्यूटर के डाटा को सभी connected computers में इस्तेमाल कर सकते हैं और ऐसे में आपके computer का storage capacity बढ़ जायेगा मतलब की आपका storage space बचेगा जिसमें आप दूसरा information store करके रख सकते हैं|

3. Inexpensive Cost (सस्ती लागत)

जब आप नेटवर्किंग सिस्टम install करेंगे तो आप एक ही resource को सभी connected computers के साथ उपयोग कर सकते हैं इससे आपके पैसे की बचत होगी| जैसे यदि आप एक Institute चलाना चाह रहे हैं तो आप एक ही CPU (Central Processing Unit) को ढेर सारे desktop के साथ connect कर सकते हैं जिससे आपको केवल एक ही CPU का खर्च उठाना पड़ेगा|

4. Easily File sharing

Networking system install करने से, आप एक ही file को सभी connected device में इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आपको कोई अलग से storage space नहीं चाहिए| जैसे यदि आप अपने Institute में एक CPU से ढेर सारे desktop को connect किया है तो वो सभी desktop user उस CPU में रखे गए file को आसानी से देख सकते हैं मतलब की सभी के बीच वह फाइल आसानी से share हो सकता है| आपको उस file को बार बार copy pasteनहीं करना पड़ेगा|

5. Resource Sharing (संसाधन के बंटवारे)

आप नेटवर्किंग सिस्टम के माध्यम से एक resource (जैसे की Printer, CPU and other Hardware devices) को बहुत सारे devices के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं, networking सिस्टम के द्वारा आपका एक ही resource सभी devices के साथ शेयर हो सकता है| जैसे यदि आप किसी भी Internet cafe में गए होंगे तो वहां पर आपने देखा होगा की एक ही Printer सभी computers के साथ connect रहता है जो की resource sharing करता है|

6. Easy to use

नेटवर्किंग device के कारण आपको सभी computers में बार बार किसी भी software को install करने की जरुरत नहीं पड़ेगी और ना ही आपको बार बार कोई changement करने की जरुरत पड़ेगी, इसलिए इसे उपयोग करना बहुत ही आसान है|

Disadvantages of Computer Network-

Computer Network के कुछ नुकसान निम्न है-

1. Security Issue

जब आपके network में बहुत सारे लोग add होंगे तो उनमें से कोई एक आपको नुकसान पहुँचाना चाहेगा या फिर कोई बाहरी आदमी आपको नुकसान पहुँचाना चाहेगा, जब लोग एक दुसरे के बीच Resource और File share करेंगे तो कोई illegal person नुकसान पहुँचाने की कोशिश जरुर करेगा इसलिए network के साथ security problem बहुत ही common है और यह Computer network का disadvantages है|

2. It lacks robustness (इसमें मजबूती नहीं है)

जब कभी भी main server break down हो जायेगा मतलब की खराब हो जायेगा तो उससे connected सारे system useless हो जायेंगे मतलब की बिना काम के हो जायेंगे, फिर उन सभी system से कोई काम नहीं हो पायेगा| यदि कोई भी bridging device (दो network को जोड़ने वाला) या Central linking server fail हो जाता है तो उससे जुड़े सारे system fail हो जायेंगे| इससे निबटने के लिए Main server powerful system को बनाया जाता है ताकि इन सभी problem से आसानी से निबटा जा सके और यह जल्दी fail ना करे|

3. It requires expensive set-up (इसके लिए महंगे सेट-अप की आवश्यकता होती है)

जब आप computer network install करेंगे तो आपको थोडा ज्यादा cost लगेगा क्योंकि networking करने के लिए आपको कुछ Network devices (जैसे की Switch, hub, router etc.) की आवश्यकता पड़ेगी जो की cost को ज्यादा करेगा मतलब की इसके कारण ज्यादा cost लगेगा| इसके अलावा आपको Networking करने के लिए Network Interface Cards (NICs) की जरुरत पड़ेगी यदि पहले से Network Interface cards नहीं लगा हुआ होगा तो, इसके कारण भी cost में effect पड़ेगा|

Networking Devices

कुछ basic hardware component जो की network में इस्तेमाल होते हैं:-

1.HUB 

Hub को Network hub भी कहा जाता है| यह एक common networking device होता है जिसका इस्तेमाल LAN के segment (भाग) को connect करने के लिए होता है|  Hub दो प्रकार के होते हैं Active Hub और Passive Hub.

Hub

2. Switch 

Network switch एक Computer networking device होता है जो की Packet switching के द्वारा devices को computer network पर जोड़ने का काम करता है जिसके द्वारा source device से data सेंड किया जाता है और उसके बाद डाटा प्रोसेस होता है फिर Destination device के पास receive होता है| Network switch को Switching hub, Bridging hub और MAC bridge भी कहा जाता है|

switch

3. Router 

Router एक Networking device होता है जो की computer network के बीच data को forward करने का काम करता है| Generally, Router अलग अलग प्रकार के network को connect करने का काम करता हैजब information का कोई भी packet router के किसी line में आता है तो सबसे पहले router उस information के network address को पढता है ताकि उसके destination node के बारे में पता लगाया जा सके और उसके बाद उसको destination node तक पहुँचाने के लिए next network में transfer कर देता है|

Router

4. Bridge

Bridge एक computer networking device होता है जो की एक ही प्रकार के network को जोड़ने का काम करता है| यह Router से बिल्कुल अलग है क्योंकि router दो अलग अलग network को जोड़ने का काम करता है जबकि Bridge same network को जोड़ने का काम करता है| OSI Model में, bridging Data link layer में perform होता है|

Bridge

5. Firewall

Firewall एक network security system होता है जो incoming और outgoing network traffic को control और manage करने के लिए इस्तेमाल होता है| Firewall unsafe network traffic को access करने से reject करता है यानि की रोकता है और Safe network traffic को access करने के लिए allow करता है| यह unsafe network traffic और safe network traffic के बीच barrier establish करता है ताकि unauthorized access से रोका जा सके|

Firewall

 

Conclusion

Computer networking बहुत ही fast और successful way है data transfer करने का, यह लोगो का काम बहुत ही आसान कर दिया है मतलब की इसके द्वारा हम seconds में इनफार्मेशन को एक जगह से दुसरे जगह पर भेज सकते हैं|

मुझे उम्मीद है कि मैंने आप लोगों को What is Network,Computer Network, Advantage of Computer network, Disadvantages of Computer Network, Networking devices  की पूरी जानकारी  दी और मैं आशा करती हूँ आप लोगों को What is Network,Computer Network, Advantage of Computer network, Disadvantages of Computer Network, Networking devices के बारे में समझ आ गया होगा । यदि आप लोगों को किसी भी तरह का कोई भी Doubts है तो आप  कंमेंट करके मुझसे पूछ सकते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.