Rojgar Koushal9TH

Rojgar Koushal kya hai class 9th ki book कैसे download करें Best method

Rojgar Koushal (रोजगार कौशल) Class 9th

हम सभी जानते हैं कि वर्तमान में कोरोना वायरस के कारण शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह डगमगाए हुए है। पर हम इस तरह से हमेशा शिक्षा से दूर नहीं रह सकते हैं। वर्तमान की स्थिति को देखते हुए स्कूलों में पुस्तकों का वितरण संभव नहीं है। किंतु हमें अपनी पढ़ाई प्रारंभ करने के लिए विषय से संबंधित पुस्तकों की आवश्यकता होगी। आज इस समस्या के समाधान के लिए हम Vocational Education के अंतर्गत कक्षा 9th के लिए रोजगार कौशल Rojgar koushal book को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना सीखेंगे। तो आइए सबसे पहले जानते हैं कि रोजगार कौशल क्या होता है।

Rojgar Koushal (रोजगार कौशल) क्या है?

Rojgar Koushal से मतलब एक कर्मचारी के अंदर ऐसे स्किल्स का होना जो प्रत्येक Employer (नौकरी पर रखने वाला) अपने Employee (नौकरी करने वाला) कर्मचारी के अंदर चाहता है। यह कौशल कर्मचारियों को अपनी सर्वोत्तम क्षमता और ग्राहक की संतुष्टि के अनुसार अपना काम करने के लिए तैयार करते हैं। उदाहरण के लिए यदि आप किसी संस्था में नौकरी कर रहे हैं तो आपके अंदर निम्न स्किल (दक्षता) का होना अनिवार्य है।

  • अपने कार्य क्षेत्र से संबंधित ज्ञान।
  • आप जो कहना चाहते हैं उसे एक स्पष्ट और संक्षेप तरीके से लिखित और बोलने के जरिए समझाने की क्षमता।
  • ग्राहक के साथ एक बेहतर संबंध बनाने की क्षमता।
  • अन्य व्यक्तियों से बातचीत का तरीका।
  • तनाव से निपटने की क्षमता।
  • स्व प्रबंधन।
  • एक समय सीमा के अंदर अपने कार्य को पूर्ण करना।
  • नई तकनीकों का ज्ञान।
  • बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान।
  • परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेने की क्षमता।

ऐसे अनेक स्किल हैं जो एक एंपलॉयर अपने कर्मचारी के अंदर चाहता है। रोजगार कौशल का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक कर्मचारी या किसी नौकरी की तैयारी करने वाले व्यक्ति के अंदर इन सभी स्किल को सिखाना है।

यह सभी स्कूल सिर्फ किसी कर्मचारी या किसी संस्था में नौकरी करने वाले व्यक्ति के लिए ही नहीं है यह स्किल्स जो व्यक्ति स्वयं का व्यवसाय कर रहा है उसके अंदर भी होना जरूरी है।

Rojgar Koushal कहां पढ़ाया जाता है

व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत कक्षा 9 तथा 10 में प्रत्येक ट्रेड के लिए रोजगार कौशल आवश्यक है। प्रत्येक ट्रेड के लिए हर कक्षा में रोजगार कौशल को 25% का वेटेज दिया गया है। इसका मतलब कक्षा की प्रत्येक परीक्षा में रोजगार कौशल से 25 अंक तथा ट्रेड के विषय से 75 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।

आप इस कक्षा में रोजगार कौशल के माध्यम से क्या क्या सीखेंगे आइए जानते हैं

संचार कौशल 

संचार कौशल के अंतर्गत किसी दूसरे व्यक्ति से बात करने का तरीका यह मौखिक भी हो सकता है या फिर गैर मौखिक भी हो सकता है।

स्वप्रबंधन कौशल

इसके अंतर्गत स्वयं का विश्लेषण करना अपनी ताकत कथा कमजोरी को पहचानना सकारात्मक सोच आदि।

सूचना और संचार प्रौद्योगिकी कौशल

वर्तमान समय में यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण कौशल है जिसमें आप डिजिटल तकनीक के बारे में जानेंगे।

उद्यमिता कौशल

किसी भी व्यवसाय के लिए हमारे अंदर एक उद्यमी के लिए आवश्यक कौशल कौन-कौन से हैं यह जानेंगे।

हरित कौशल

इसके अंतर्गत समाज और पर्यावरण प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण आदि के बारे में जानेंगे।

रोजगार कौशल की बुक कैसे डाउनलोड करें

रोजगार कौशल की बुक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

(CLICK HERE)——-> Rojgar koushal Level 1 _Class 9th_ Hindi <———(CLICK HERE)


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.