9th IT

Download 9th IT Vocational course book free

Download 9th IT Book Vocational course Textbook

आज हम जानेंगे विमर्श पोर्टल से कैसे Vocational Education की (9th book) पुस्तक डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आपने अभी तक अपने व्यवसायिक विषय की बुक को नहीं खरीदा है या फिर आपको आपके स्कूल से बुक नहीं मिली है तो आज हम देखेंगे कि हम विमर्श पोर्टल से व्यवसायिक शिक्षा की बुक को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। विमर्श पोर्टल से डाउनलोड की जाने वाली बुक आपको पीडीएफ (PDF) के फॉर्मेट में प्राप्त होगी।

आज हम विमर्श पोर्टल से कक्षा 9th IT  ट्रेड की बुक को डाउनलोड करेंगे।

आप नीचे दी हुई लिंक से भी डायरेक्ट कक्षा 9th की बुक डाउनलोड कर सकते हैं।

9th IT Vocational course book

Step 1

सबसे पहले आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना है।

विमर्श पोर्टल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

Step 2

विमर्श पोर्टल के ओपन हो जाने के बाद आपको नीचे की तरफ आना है तथा “व्यवसायिक पाठ्यक्रम की पुस्तकें डाउनलोड करने हेतु यहां क्लिक करें” पर क्लिक करना है।

vimarsh portal

Step 3 to download 9th book

अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर आपको नीचे दी गई इमेज के अनुसार जानकारी भरनी है।

vocational IT

Step 4

View पर क्लिक करने के बाद आपको आपकी बुक का एक प्रिव्यू दिखाई देने लगेगा जिसमें डाउनलोड तथा प्रिंट की बटन दिखाई देंगी आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना है। आप नीचे दिए हुए चित्र की मदद भी ले सकते हैं।

Vocational IT

अब आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के डाउनलोड फोल्डर पर इस बुक को देख सकते हैं।

यदि आप इस बुक को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर रहे हैं तो आपको वहां पर बुक का प्रीव्यू नहीं दिखाई देगा। आप सीधे ही इस बुक को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके डाउनलोड फोल्डर में जाकर इसे देख सकते हैं।


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker