#1 Database and advantage of DBMS
What is Database and advantage of DBMS
DATABASE
Database बहुत सारे डेटा का एक समूह होता है। डेटा को डेटाबेस में एक व्यवस्थित तरीके से स्टोर किया जाता है ताकि जरूरत पड़ने पर इन डाटा को आसानी से प्राप्त किया जा सके। डेटाबेस में डाटा को एक टेबल में स्टोर किया जाता है जिसमें अनेक कॉलम (COLUMN) तथा रो (ROW) होते हैं जिसकी वजह से इन्हें एक्सेस करना आसान हो जाता है।
डेटाबेस के प्रमुख घटक
- ATTRIBUTE
- RECORDS
- TABLE
1. ATTRIBUTE
डेटाबेस में ATTRIBUTE को कॉलम के रूप में दर्शाया जाता है अतः टेबल के कॉलम को ही ATTRIBUTE कहा जाता है।
2. RECORDS
डेटाबेस में टेबल की रो (ROW) को रिकॉर्ड (RECORD) कहा जाता है।
3. TABLE
ATTRIBUTE और रिकॉर्ड से मिलकर एक COMPLETE टेबल बनती है इस टेबल पर कई सारे अलग-अलग लेकिन एक दूसरे से संबंधित डाटा ENTER किए जाते हैं।
DBMS (DATABASE MANAGEMENT SYSTEM)
DATABASE को मैनेज करने जैसे कि डाटा क्रिएट, अपडेट, डिलीट आदि करने के लिए उपयोग किए जाने वाले सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन को डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम कहा जाता है। DBMS का काम DATA को SECURE रखना भी होता है जिससे कोई भी UNAUTHORIZED PERSON उसे ACCESS ना कर सके।
DBMS सॉफ्टवेयर के कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं –
- MS ACCESS
- LIBREOFFICE BASE
- ORACLE
- MYSQL
डेटाबेस के फायदे
- DATABASE में नए डाटा को इंसर्ट करना, पुराने डाटा को एडिट करना और डिलीट करना आसान होता है।
- डेटाबेस की मदद से कम स्पेस में भी ज्यादा डाटा को स्टोर किया जा सकता है।
- किसी भी जानकारी को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
- इसमें डाटा को फिल्टर करना आसान होता है तथा किसी भी डाटा को अलग-अलग प्रकार से SORT किया जा सकता है।
- एक डेटाबेस बैकअप तथा रिकवरी जैसी सुविधाएं प्रदान करता है।