10th IT database kya hai data redundancy and report

10th IT – database kya hai data redundancy and report

हमने अक्सर database का नाम सुना है पर क्या आप जानते हैं database kya hai data redundancy and report kya hote hai Databse कहां उपयोग होता है। आज की इस पोस्ट में मैं आपको Database के बारे में बताऊंगा जिसमें हम देखेंगे database, data redundancy and report

DATABASE

Database बहुत सारे डेटा का एक समूह होता है। डेटा को डेटाबेस में एक व्यवस्थित तरीके से स्टोर किया जाता है ताकि जरूरत पड़ने पर इन डाटा को आसानी से प्राप्त किया जा सके। डेटाबेस में डाटा को एक टेबल में स्टोर किया जाता है जिसमें अनेक कॉलम (COLUMN) तथा रो (ROW) होते हैं जिसकी वजह से इन्हें एक्सेस करना आसान हो जाता है।

DATA Redundancy

किसी Database में एक ही प्रकार के Data को बार-बार Store करने की प्रक्रिया को Data Redundancy कहा जाता है। कभी कभी Database में बहुत सारा Data बार-बार अनावश्‍यक रूप से Duplicated Form में Input करना पडता है और एक ही प्रकार के Data को बार-बार किसी Database में Store करने से विभिन्न प्रकार की समस्याएं पैदा होती हैं, जिससे Database को Manage करना कठिन हो जाता है।

Report

किसी भी Query के रिजल्ट को एक संगठित तरीके से डिस्प्ले या प्रिंट करने के लिए रिपोर्ट का उपयोग किया जाता है। Query का सामान्य आउटपुट रो और कॉलम के रूप में होता है लेकिन यदि यूजर चाहता है कि रिपोर्ट फॉर्मल और एक अच्छे लेआउट में हो तो वह RDBMS की रिपोर्ट टूल का उपयोग कर सकता है।

यह भी पढ़ें Most Useful Software for CS IT Students

Exit mobile version