Get started with 10th IT Vocational Course

10th IT Vocational Course

Vocational Education की इस सीरीज में हमने पिछली पोस्ट में व्यावसायिक शिक्षा के बारे में जाना। मध्यप्रदेश में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत अनेक ट्रेड संचालित की जा रही है। मध्यप्रदेश में व्यवसायिक शिक्षा NSQF (National skill qualification Framwork) के अंतर्गत संचालित की जा रही है। कक्षा 10 वी  में तृतीय भाषा के स्थान पर व्यावसायिक ट्रेड के विकल्प के चयन की स्वतंत्रता रहेगी but दो भाषाएँ (प्रथम भाषा, द्वितीय भाषा) तथा तीन मुख्य विषय यथावत रहेंगे।

10th IT -ITeS (जॉब रोल – डोमेस्टिक आईटी हेल्प अटेंडेंट)

In this post हम Vocational Education के अंतर्गत संचालित की जाने वाली ट्रेड IT – ITeS के कक्षा 10th के बारे में बात करेंगे।

but If you want to learn Level 1 so please click here to learn 9th IT Level 1 

10th IT

IT – ITeS कक्षा 10th में पढ़ाया जाने वाला level-2 है। पिछली कक्षा 9th के level-1 में आपको वर्ड प्रोसेसर (WORD PROCESSOR), स्प्रेडशीट (SPREADSHEET), तथा प्रेजेंटेशन (PRESENTATION) सॉफ्टवेयर के बारे में पढ़ाया गया था। इन सभी के उपयोग के लिए एमएस ऑफिस (MS OFFICE) सॉफ्टवेयर का उपयोग किया गया था।

पिछली कक्षा में हमने सीख चुका है कि इन सभी का उपयोग कैसे किया जाता है। इस कक्षा में हम इनका एडवांस लेवल पर उपयोग करना सीखेंगे but इस कक्षा में हम एमएस ऑफिस का उपयोग नहीं करेंगे। एमएस ऑफिस सॉफ्टवेयर की जगह इस बार हम लिब्रे ऑफिस (Libre Office) का इस्तेमाल करेंगे। यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है तथा पूरी तरह Free है 

Course Content of 10th IT

कक्षा 10th से इस विषय के पास होने पर विद्यार्थी को एन.सी.डब्ल्यू.पी. (National CertiCertifitificate for Work Prepraion) लेवल – 2 का Certifitificate दिया जाएगा। 


Download 10th IT Textbook
Exit mobile version