Download 10th IT Vocational course Textbook
आज हम जानेंगे विमर्श पोर्टल से कैसे Vocational Education की (Textbook )पुस्तक डाउनलोड (Download) कर सकते हैं। यदि आपने अभी तक अपने व्यवसायिक विषय की बुक को नहीं खरीदा है या फिर आपको आपके स्कूल से बुक नहीं मिली है तो आज हम देखेंगे कि हम विमर्श पोर्टल से व्यवसायिक शिक्षा की बुक को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। विमर्श पोर्टल से डाउनलोड की जाने वाली बुक आपको पीडीएफ (PDF) के फॉर्मेट में प्राप्त होगी।
आज हम विमर्श पोर्टल से कक्षा 10th की आईटी (IT – ITeS) ट्रेड की बुक को डाउनलोड करेंगे।
आप नीचे दी हुई लिंक से भी डायरेक्ट कक्षा 10th की बुक डाउनलोड कर सकते हैं।
Download 10th IT Vocational course Textbook
Step 1
सबसे पहले आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना है।
विमर्श पोर्टल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
Step 2
विमर्श पोर्टल के ओपन हो जाने के बाद आपको नीचे की तरफ आना है तथा “व्यवसायिक पाठ्यक्रम की पुस्तकें डाउनलोड करने हेतु यहां क्लिक करें” पर क्लिक करना है।
Step 3
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर आपको नीचे दी गई इमेज के अनुसार जानकारी भरनी है।
Step 4
View पर क्लिक करने के बाद आपको आपकी बुक का एक प्रिव्यू दिखाई देने लगेगा जिसमें डाउनलोड तथा प्रिंट की बटन दिखाई देंगी आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना है। आप नीचे दिए हुए चित्र की मदद भी ले सकते हैं।
अब आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के डाउनलोड फोल्डर पर इस बुक को देख सकते हैं।